गुरुकुल कांगड़ी संविवि में प्रकाशोत्सव मिलन समारोह का आयोजन

Spread the love

गुरुकुलकांगड़ी समविश्वविद्यालय के प्रबन्ध अध्ययन संकाय में शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियनद्वारा आम सभा बैठक में प्रकाशोत्सव मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन कीमुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 हेमलताके. ने कहा कि विश्वविद्यालय के दीपक शिक्षक और कर्मचारी हैं। दीपक की गरिमा तभीमहत्वपूर्ण बन जाती है जब उसका प्रकाश चारों ओर फैलने लगता है। आज शिक्षक वशिक्षकेत्तर कर्मचारी एक साथ मिलकर दीपमाला मिलन समारोह का सौहार्दपूर्ण रूप सेमना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को एकजुट रहकर विश्वविद्यालय कासंरक्षण करना चाहिए।            गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग केमुख्याधिष्ठाता एवं यूनियन के संरक्षक डा0 दीनानाथ शर्माने कहा विश्वविद्यालय का विकास तभी संभव है जब सरकार के हाथों में उसकाक्रियान्वयन हो सके। विश्वविद्यालय का संचालन सभाओं द्वारा अब तक होता रहा लेकिनविश्वविद्यालय अपनी पूर्व गरिमा को संरक्षित नहीं कर पाया है।

कुलसचिव प्रो0सुनील कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय बहुत जल्द ही केन्द्रीय विश्वविद्यालय के रूपमें स्थापित होगा। एम0ओ0यू0 सरकार द्वारा लागू करते ही ई0सी0 (एक्जीक्यूटिव कमेटी) का क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा और प्रोन्नति तथाअन्य कार्य यथावत संचालित हो जायेंगे।            वित्ताधिकारी प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि समविश्वविद्यालय में आज इस तरह काकार्यक्रम होना कर्मचारियों की एकता का प्रतीक महसूस होता है। विश्वविद्यालय मेंखुशी का माहौल होना चाहिए जिससे विश्वविद्यालय का विकास और बढ़ जाता है। आज प्रबन्धअध्ययन संकाय में एकसाथ शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी मिलकर प्रकाशोत्सव मनारहे।

समविश्वविद्यालय के सम्पदाधिकारी प्रो0 प्रभात कुमार ने कहा कि प्रकाशोत्सव की महत्ता स्वामी श्रद्धानन्द जीके समय से ही चली आ रही है। स्वामी जी द्वारा कांगड़ी ग्राम में दीपमाला मिलन भीआयोजित किए जाते थे। जिसकी झलकियां विद्यालय विभाग में आज भी देखने को मिलती हैं।             शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्षरजनीश कुमार एवं महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने सभी का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापितकरते हुए कहा कि मंचासीन अधिकारी हमारी यूनियन के संरक्षक के रूप में अपनाआशीर्वाद प्रदान कर रहे। यूनियन द्वारा कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव कार्यकरती रहेगी।

इस अवसर पर डा0ऋषि कुमार शुक्ला, शशिकान्त शर्मा, दीपक वर्मा, शत्रुघ्न झा, हेमन्त सिंह नेगी, डा0 विक्रम, अनिरूद्ध यादव, शान्ता, मंजु नेगी, अरूणपाल, मोहन, उमाशंकर, जितेन्द्र वर्मा, योगेश, विरेन्द्र पटवाल, सुशील रौतेला, ललित सिंह नेगी, धनपाल, वीरेन्द्र पटवाल, महेश जोशी, मदन मोहन सिंह, किशन कुमार, संजय शर्मा, महेन्द्र पाल, मनोज कुमार, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, नारायण नेगी, कमल सिंह पुण्डीर डा0 पंकज कौशिक, समीर राणा, संजय कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालनप्रकाश चन्द्र तिवाड़ी ने किया।………………………………………………………………………………………………………………………बॉक्स-1कार्यकारिणीका विस्तारयूनियनके महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने इस अवसर पर कार्यकारिणी का विस्तार कर जानकारी देतेहुए कहा कि रजनीश भारद्वाज को अध्यक्ष, बिजेन्द्रसिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपक वर्मा को उपाध्यक्ष,प्रकाश चनद्र तिवाड़ी को वरिष्ठ उपमंत्री, कमल पुण्डीर को उपमंत्री, नवीन कुमार कोकोषाध्यक्ष, अरूण पाल को संगठन मंत्री, हेमन्त सिंह नेगी को कार्यालय मंत्री एवं सुरेन्द्र कुमार को प्रचारमंत्री तथा सदस्य के रूप में कुलभूषण शर्मा, विक्रम सिंह,अरविन्द कुमार, उमाशंकर, मनोज, अनिरूद्ध यादव, तरूण कुमार, डा0 सचिनपाठक, पर्मिला, नीतिन चौहान एवंदेवेश उनियाल को मनोनीत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *