पांच दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में 9 राज्यों की 90 टीमों ने लिया भाग

Spread the love

गुरुकुलकांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के शारीरिक शिक्षाएवं खेल विभाग में पांच दिवसीय उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बालीबाल, पुरूष वर्ग प्रतियोगिता का समापन समारोह के मुख्य अतिथि हरिद्वार जनपद केजिलाधिकारी कामेन्द्र सिंह ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में खेल के क्षेत्रमें बहुत बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ है जिसमें 9 राज्यों के90 टीमों ने भाग लिया है। इस तरह के कार्यक्रम होने से विश्वविद्यालयऔर राज्य का नाम रोशन होता है। 9 राज्यों की टीमों ने इसपावन धरा पर बालीबाल टूर्नामेंट में अपनी सहभागिता निभाई है। अलग-अलग राज्यों से बालीबालकी आई हुई टीमों ने अच्छा प्रदर्शन तो किया ही है साथ ही अपनी संस्कृति का भी समागमकिया है। टूर्नामेंट में किसी तरह की अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली है इसके लिए विश्वविद्यालयके आयोजक टीम बधाई के पात्र हैं। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालयकी कुलपति प्रो0 हेमलता के0 ने अध्यक्षीयभाषण में कहा कि शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के सभी पदाधिकारियों और अन्य कर्मचारियोंने बड़ी निष्ठा के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य किया है। बालीबाल कायह टूर्नामेंट विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। यह टूर्नामेंट राष्ट्रीय पलक परविश्वविद्यालय के नाम को स्थापित करेगा।

टूर्नामेंट में 90 टीमों का बेखुबी के साथ खेलना और अपने प्रदर्शन को बेबाक करना किसी चुनौतीसे कम नहीं है। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालयके कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा,छात्र चरित्र निर्माण की यह विश्वविद्यालय एक प्रयोगशाला है। यहांके छात्रों में देशभक्ति कूट-कूटकर भरी है। देश के पांच प्राचीन विश्वविद्यालयों मेंसे एक विश्वविद्यालय गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय है। यहां पर सात हजार बच्चे वैदिकसंस्कृति के साथ शिक्षा ग्रहण करते हैं। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभागद्वारा पांच दिवसीय उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बालीबाल, पुरूष वर्ग प्रतियोगिता की स्पर्धा में खेल का प्रदर्शन खिलाड़ियों द्वाराकिया गया है। पांच दिवसीय उत्तर क्षेत्रअंतर विश्वविद्यालय बालीबाल, पुरूष वर्ग प्रतियोगिता के निदेशकडा0 अजय मलिक ने कहा कि पांच दिवसीय खेल बालीबाल टूर्नामेंटमें 90 टीमों ने सहभागिता निभाई है।

जिसमें से चार टीमें राष्ट्रीयस्तर पर अपना प्रतिभाग करेंगी। समाचार लिखे जाने तक पहले व दूसरे स्थान के लिए गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर व कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के बीच तथा तीसरे व चौथेस्थान के लिय पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ तथा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बीचकड़ा मुकाबला जारी था। इस अवसर पर कार्यक्रमके संचालक डा0 शिव कुमार चौहान ने कहा कि यह टूर्नामेंट कार्यक्रमसफलता की सीढ़ी पर इसलिए चढ़ गया इसमें विश्वविद्यालय प्रशासन का विशेष योगदान रहा है।विश्वविद्यालय प्रशासन ने बालीबाल टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए शारीरिक शिक्षा एवंखेल विभाग के शिक्षक और कर्मचारियों को भरपूर कार्य करने का अवसर दिया है।

90टीमों द्वारा अपना प्रदर्शन करना और न कोई अप्रिय घटना होना विश्वविद्यालयकी कार्यशैली को बढ़ावा देता है। इस अवसर पर आयोजन सचिवडा0 कपिल मिश्रा, प्रो0 ब्रह्मदेव, प्रो0 सुरेखाराणा, प्रो0 मृदुला जोशी,प्रो0 मुदिता अग्निहोत्री, डा0 मंजुषा कौशिक, डा0सुगन्धा, डा0 राजुलभारद्वाज, डा0 पंकज कौशिक,डा0 बिजेन्द्र शास्त्री, डा0 योगेश शास्त्री, डा0विपुल शर्मा, डा0 मयंक अग्रवाल, डा0 विपिनशर्मा, अनुज, दुष्यन्त राणा,शशिकांत शर्मा, सुनील कुमार, कुलदीप, ओमेन्द्र, विरेन्द्रपटवाल, कुलभूषण शर्मा, विकास कुमार,नीरज कुमार, नीरज भट्ट, हेमन्त सिंह नेगी, सुशील रौतेला, मुकेश कपिल आदि अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0शिव कुमार चौहान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *